Prime Minister Narendra Modi and Japan's PM Shinzo Abe will together lay the foundation stone for the bullet train project in September 2017.
Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone for commencement of work of the Mumbai-Ahmedabad bullet train corridor project in September.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि 2023 तक अहमदाबाद-मुंबई के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने लगेगी। खबरों की माने तो इस साल सितंबर माह में जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत दौरे पर आएंगे, तब प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे अहमदाबाद में इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास कर सकते हैं।